KXIP vs KKR : फेंस कर रहे मैच शुरू होने का बेसब्री से इंतजार, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें

By: Ankur Sat, 10 Oct 2020 11:13:21

KXIP vs KKR : फेंस कर रहे मैच शुरू होने का बेसब्री से इंतजार, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें

आईपीएल के 13वें सीजन का 24वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाना है। पंजाब की टीम को लगातार चार मैचों में हार मिली है। कोलकाता को चेन्नई से मिली जीत के चलते वे आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं। दोनों टीम में दिग्गज खिलाड़ी हैं जो मैच का रोमांच बढ़ाने का काम करेंगे। पंजाब की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। आज के मैच में कुछ खिलाड़ी हैं जिन पर सभी की नजरें टिकी होगी।

निकोलस पूरन

निकोलस पूरन ने पंजाब के लिए अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। सनराइजर्स के खिलाफ हुए पिछले मैच में उन्होंने 37 गेंदों पर 7 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने सात छक्के और पांच चौके लगाए थे। इसके अलावा फील्डिंग में भी पूरन ने जबर्दस्त खेल दिखाया है। बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने किंग्स इलेवन के मिडल-ऑर्डर को धार और रफ्तार दी है। लगातार चार मैच हार चुकी किंग्स की टीम को अगर कोलकाता के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना है तो इस कैरेबियाई बल्लेबाज पर काफी दारोमदार होगा।

रवि बिश्नोई

अंडर-19 वर्ल्ड कप से आईपीएल में पहुंचे इस इस स्पिनर ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। सनराइजर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में शुरुआत में उनकी गेंदबाजी पर आक्रामक प्रहार हुए लेकिन बिश्नोई ने अच्छी वापसी की और तीन विकेट लिए। युवा लेग स्पिनर को अब इयॉन मॉर्गन, आंद्रे रसल जैसे आक्रामक बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी गेंदबाजी की परीक्षा देनी होगी। पंजाब ने बिश्नोई पर भरोसा जताया है और अभी तक वह इस भरोसे पर खरे उतरे हैं।

राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी को कोलकाता के खिलाफ सीजन के अपने दूसरे मैच में पारी की शुरुआत करने का मौका मिला। कोलकाता की चेन्नै के खिलाफ जीत में त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 51 गेंद पर 81 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी की मदद से टीम ने सीजन में तीसरी जीत दर्ज की। त्रिपाठी ने अभी तक दो मैच में 117 रन बनाए हैं। पंजाब के खिलाफ भी त्रिपाठी को पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है और इस खिलाड़ी की पूरी कोशिश उसका फायदा उठाते हुए टीम को मजबूत शुरुआत देने की होगी।

पैट कमिंस

कमिंस को अपने पिछले मैच में भले ही कोई विकेट न मिला हो लेकिन उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में सिर्फ 25 रन दिए। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में होती है। केकेआर की टीम एक बार फिर अपने इस ऑस्ट्रेलियाई बोलर पर निर्भर करेगी। इतना ही नहीं कमिंस निचले क्रम में आकर बल्ले से भी उपयोगी पारियां खेल सकते हैं।

वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तमिलनाडु के इस मिस्ट्री स्पिनर ने अहम मौकों पर परफॉर्म किया है। चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने पारी के अंत में इनके ओवर की पहल ही गेंद पर चौका लगाया। लेकिन चक्रवर्ती ने संयम नहीं खोया और अपनी फिरकी में धोनी को फंसाकर अगली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया मुश्किल ओवरों में उन्होंने धैर्य और संयम से गेंदबाजी की है।

ये भी पढ़े :

# CSK vs RCB : जीत के लिए बड़े बदलाव के साथ उतर सकती हैं चेन्नई, ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग XI

# CSK vs RCB : धोनी ब्रिगेड को जीत की अहम दरकार, चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु का रिकॉर्ड अच्छा नहीं

# KXIP Vs KKR : अंकतालिका में अपनी हालत सुधारने उतरेगी पंजाब, यह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

# KXIP vs KKR : अंकतालिका में सबसे नीचे वाली पंजाब टीम आज भिड़ेगी आत्मविश्वास से ओतप्रोत कोलकाता नाइटराइडर्स से

# IPL 2020 / धोनी की बेटी जीवा को रेप की धमकी, नगमा ने PM मोदी से पूछा- यह देश में क्या हो रहा है?

# DC vs RR : मैच के दौरान आए कई टर्निंग पॉइंट्स, दिल्ली ने पासा पलट पाई जीत

# IPL 2020 : इरफान पठान ने लगाई ट्रोल्स को लताड़, खेल में धोनी के खराब प्रदर्शन पर 5 साल की बेटी जीवा को मिल रही रेप की धमकी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com